8 जून को सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र से निकल कर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश किया है | सूर्य 21 जून तक इसी नक्षत्र में रहेगा और 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा। इस मृगशिरा नक्षत्र और सूर्य ग्रहण के संयोग की वजह से लोगों के व्यवहार में काफी परिवर्तन आएगा | इसके साथ ही मंगल भी मीन राशि में प्रवेश करेगा और आक्रामकता व तनाव में वृद्धि करेगा। मृगशिरा नक्षत्र मंगल का नक्षत्र होता है और सूर्य के इस नक्षत्र में प्रवेश से लड़ाई-झगड़ा बढ़ने के संकेत हैं | ऐसे में कुछ राशियां है, जिन्हे सावधान रहने की जरूरत है |
मिथुन
इस परिवर्तन से अचानक आपकी परेशानियों में वृद्धि हो सकती है | किसी बने बनाये काम में रुकावट आ सकती है, जिस वजह से आप तनाव ले सकते है | इसके अलावा किसी अपने से विवाद की स्थिति बन सकती है | इसीलिए इस दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है |
कर्क
इस गोचर और सूर्यग्रहण की वजह से आपकी आक्रामकता में अचानक वृद्धि होने वाली है | व्यर्थ ही वाद विवाद की स्थिति बन सकती है, इसीलिए आपको इस स्थिति को प्रेम से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए | कहीं निवेश कर रहे है, तो आपको पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है |
वृश्चिक
आपके व्यवहार में भी अचानक आक्रामकता में वृद्धि हो सकती है | इस वजह से आप तनाव में भी घिर सकते है | इस अवधि में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है |
कुम्भ
आपके लिए स्थिति शुभ नहीं है | किसी भी काम में आप जोखिम उठाने से बचे, अन्यथा बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है | इसके साथ ही अपने परिवारजनों के साथ प्रेम पूर्वक पेश आने की कोशिश करे, मुसीबत में उनका साथ मिलेगा |